जौनपुर,25 फ़रवरी 2025: जौनपुर के खुदौली स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में सोमवार को 10वीं की परीक्षा के दौरान हिजाब को लेकर विवाद हो गया। 10 मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब उतारकर परीक्षा देने से इनकार कर दिया और पेपर छोड़कर घर लौट गईं।
यह सेंटर खेतासराय के मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों के लिए बनाया गया था, जो स्कूल से करीब 4 किलोमीटर दूर है। सोमवार को पहली पाली में हिंदी का पेपर था। केंद्र व्यवस्थापक दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि कई मुस्लिम छात्राएं हिजाब उतारकर परीक्षा दे रही थीं, लेकिन चार छात्राओं ने हिजाब उतारने से मना कर दिया और परीक्षा छोड़कर चली गईं।
वहीं, एक छात्रा के पिता ने कहा, “सुबह बच्चियों को हिंदी का पेपनर देने जाना था, लेकिन उन्हें हिजाब के साथ अंदर नहीं जाने दिया गया। मैं चार बच्चियों को लेकर सेंटर पहुंचा और वहां टीचर से कहा कि महिला शिक्षक से चेकिंग करवा लें, लेकिन वे नहीं माने।”
नाराज पिता ने कहा कि अगर हिजाब के साथ परीक्षा की इजाजत मिलेगी, तभी बच्चियों को भेजेंगे।
वहीं, कॉलेज प्रबंधक अनिल उपाध्याय ने सफाई दी कि किसी भी छात्रा को परीक्षा से नहीं रोका गया। उन्होंने कहा, “एडमिट कार्ड का सत्यापन चेहरे से करना जरूरी था, लेकिन छात्राओं ने नकाब हटाने से इनकार कर दिया। यह नियमों के खिलाफ था। छात्राएं खुद नकाब न हटाने की बात कहकर चली गईं। यह कहना गलत है कि प्रशासन ने उन्हें रोका।” इस घटना ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।