कोरबा ,22 दिसम्बर । आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को डिवाइन ग्रुप दिया कोरबा मंडल के द्वारा केराकछार में लगे शा.उ.मा.विद्यालय रजगामार के एनएसएस कैंप में नशामुक्त युवा, युवा कौन , स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन ,युवा जागरण से राष्ट्र जागरण विषय पर पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से डिवाइन वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत विस्तारक कन्हैया लाल चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा वही जिसमें साहस हो, उमंग हो उत्साह हो, सकारात्मक सोंच हो, तथा भूतपूर्व सैनिक दिया कोरबा के विशिष्ट वक्ता श्री भानुप्रताप जी चन्द्रा ने कैरियर मार्गदर्शन किया और कहा कि विद्यार्थी आत्मविश्वास से भरे हो , उनका लक्ष्य निर्धारित हो और लगन से मेहनत हो तो सफलता जरूर मिलेगा कार्यक्रम का संचालन प्रांत प्रचारक दिया छत्तीसगढ़ खिलावन पटेल के द्वारा किया गया । साथ ही नशा मुक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया जिसमें नशे से होने वाले नुकसान के विषय में गीत के माध्यम से बताया गया।
इस कार्यक्रम में एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री आर. एन. बघेल सर, शिव प्रसाद कौशिक एच एम, व्याख्याता आर. पी.तिवारी,व्याख्याता श्रीमती स्वाती सक्सेना, व्याख्याता श्रीमती अहिल्या साहू, दीया कोरबा सदस्य आदरणीय सत्यप्रकाश दास , विहान सिंह, एन. एस. एस. वालेंटियर के साथ साथ मिडिल स्कूल केरकछार के बच्चे बढ़-चढ़कर शामिल हुए एवं विद्यालय के शिक्षक भी सम्मिलित हुए ।
[metaslider id="347522"]