छत्तीसगढ़ : आकस्मिक मृत्यु के 5 प्रकरणों में 20 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

जांजगीर-चांपा, 21 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आपदा मृत्यु के 05 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।


जिले की तहसील बलौदा के ग्राम खारी के दुर्गेश कुमार बिंझवार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पत्नी श्रीमती सविता बिंझवार, तहसील जांजगीर के ग्राम गौद के श्री गोकुल प्रसाद सूर्यवंशी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पत्नी श्रीमती त्रेवेनी सूर्यवंशी, ग्राम बिरगहनी के श्री दिलीप पटवा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती बुधिया बाई, तहसील नवागढ़ के ग्राम महंत निवासी श्रीमती लछनबाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पुत्री श्रीमती अम्बे धीवर और तहसील मुख्यालय चांपा के श्री ऋतुराज देवांगन की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री अनिल कुमार देवांगन को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]