कोरबा, 20 दिसम्बर I आज दिनाँक 20 /12/2023 को शास. इं. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में नीति आयोग भारत सरकार एवं राजभवन तथा उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप विकसित भारत @2047 के तहत शपथ पत्र, ऑनलाइन सुझाव प्रेषण , नारा लेखन ,निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रेणु बाला शर्मा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में विकसित भारत @2047 से संबंधित शपत्र पत्र का वाचन विभाग एवं कक्षा अनुसार किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक गण ,अधिकारी,कर्मचारी ,एवं छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “विकसित भारत संकल्प यात्रा आशा का एक जीवंत कारवां है “यह सभी भारतीयों के घरों तक सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करती है।
शपथ पत्र का वाचन आई क्यु ए सी प्रभारी डॉ संदीप शुक्ला के नेतृत्व में तथा निबंध एवं भाषण डॉ बी.एल .साय के दिशा निर्देश में किया गया । विकसित भारत अभियान का लाइव प्रसारण विद्यार्थियों ने देखा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम ए प्रथम सेम की लोमश कश्यप, द्वितीय स्थान बी ए प्रथम वर्ष की रेणुका धीवर, तृतीय स्थान एम एस सी प्रथम सेम की विनय सोनी ने प्राप्त की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ डी दुबे, श्रीमति अमोला कोर्राम ,श्री कन्हैया सिंह कँवर, दीपक टेकाम, सुशील अग्रवाल, अजय पटेल, श्रीमती मधु कँवर, के आर टंडन, एनएसएस के स्वयंसेवक निखिल साहू ,हुमांशु साहू, लोमेश कश्यप, विनय सोनी ,सुषमा बंजारे ,साहिन बानो तथा छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
[metaslider id="347522"]