राजिम विधायक रोहित साहू ने हितग्राहियों को किया सामाग्री वितरण

गरियाबंद 18 दिसम्बर 2023 केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर गरियाबंद जिले में निरंतर जारी है। आज जिले के बोरिद, सरकड़ा, अकलवारा और सोरिद खुर्द में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  बोरिद और सरकडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 25 जनवरी तक चलेगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीण जन  उपस्थित होकर अपनी अपनी मांग और समस्याओं से अवगत करा सकते है, यहां जिला और विकासखंड के अधिकारी उपस्थित रहकर आपकी मांग और समस्याओ का निराकरण करने का प्रयास करेंगे। साथ ही पात्र हितग्राहियो को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि शासन की योजना धरातल तक पहुंचे और गांव के अंतिम से अंतिम व्यक्ति शासन की योजनाओ का लाभ उठाए। विधायक श्री साहू ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया, और हितग्राहियो को सामग्री वितरण किया।

         कार्यक्रम में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रचार रथ के ग्राम में आगमन होने पर महिलाओं तथा ग्रामीणों द्वारा उत्साह से स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयाॅ भी वितरित की गई। इस अवसर पर केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक  सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]