विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर C.M.H.O. ने दी विस्तृत जानकारी

रायगढ़, 15 दिसम्बर 2023 I मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को को सफल बनाने के लिए जिला मितानिन समन्वयक, समस्त विकासखण्ड समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक एवं समस्त प्रशिक्षक मितानिन को कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राज्य से प्राप्त दिशा-निर्देशों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा नामक एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें कुल 17 योजनाओं की उपलब्धि पर ध्यान केन्द्र्रित किया गया है जिसमें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रसारित करने, जागरूकता पैदा करने हेतु विशेषीकृत मोबाईल वैन की तैनाती के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न आय समूहों को शामिल करेंगे और सेवाओं का विस्तार किया जायेगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा माह दिसंबर 2023 के दूसरे सप्ताह से 25 जनवरी तक लंबी यात्रा होगी। जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां तय की गई है। उक्त यात्रा के दौरान सामाजिक जागरूकता पैदा करने शहरी एवं ग्रामीण लोगों के साथ-साथ गरीब लोगों तक पहुंचने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जायेगा। इसके अंतर्गत सूचना प्रसारित करने के लिए पूरे प्रदेश में 150 से अधिक मोबाईल वैन तैनात की जायेगी। विभिन्न योजनाओं के तहत सेवाओं का विस्तार करने के लिए आईटी प्लेटफार्म मोबाईल एप का उपयोग किया जायेगा।


इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान निर्धारित विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का पंजीयन किया जायेगा। इसके तहत चयनित योजनाओं में आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय क्षय रोग निर्मूलन कार्यक्रम, इसके अलावा जिन स्थानों पर मोबाईल वैन रूकेगी वहाँ स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेंगे और एनसीडी एवं सिकल सेल की जांच व उपचार किया जाएगा। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड का निर्माण एवं वितरण, आयुष्मान एप का उपयोग करके यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, ऑन स्पॉट टीबी स्क्रीनिंग, निक्षय पोषण योजना, सिकल सेल की जांच की जायेगी और बनाये गये पोर्टल आयुष्मान भव पर प्रतिदिन विकसित भारत संकल्प यात्रा की रिपोर्टिंग व फोटो सुनिश्चित की जायेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]