6 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया एनटीपीसी बरौनी में

एनटीपीसी बरौनी में 6 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में प्रशासनिक भवन के सम्मुख श्री राजीव खन्ना, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी बरौनी) द्वारा एनटीपीसी ध्वजारोहण करने एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

समारोह में परियोजना प्रमुख ने उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि, बरौनी थर्मल परियोजना की स्थापना वर्ष 1962 में बिहार राज्य की बिजली आपूर्ति करने के लिए की गई थी। 15 दिसंबर , 2018 को बरौनी थर्मल पावर स्टेशन का स्वामित्व बीएसपीजीसीएल द्वारा एनटीपीसी लिमिटेड को हुई थी। तब से लेकर आज तक एनटीपीसी बरौनी परियोजना कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए कामयाबी की बुलंदियाँ हासिल कर रही है। उन्होंनें अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि, हम सभी को टीम भावना के साथ कार्य करना चाहिए तभी हम अपने सभी लक्ष्य पूर्ण कर पाएँगे।

उन्होंनें सहर्ष बताया कि हमारी परियोजना एनटीपीसी बरौनी ने कई गौरवपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, जिनमें मुख्यतः

1.एनटीपीसी बरौनी को भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वार जल संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ उद्योग श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

  1. एनटीपीसी बरौनी में जनसंपर्क के श्रेष्ठ पीआरसीआई उत्कृष्ट पुरस्कार में 4 पुरस्कार प्राप्त किये.
  2. दिनांक 12 अप्रैल 2023 को एनटीपीसी बरौनी की सभी यूनिट (6,7,8 और 9) का एक साथ सफल संचालन किया गया। ये बरौनी टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
  3. पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए जल जीवन हरियाली योजना एवं अन्य प्रयास के अंतराल में 75,000 पौधे लगाए जा चुके हैं।
  1. साथ ही सामुदायिक विकास के लिए आस पास के क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित किया गया है जिसकी स्कूल में डेस्क बेंच, पंखा वितरण, स्कूल बैग वितरण, आधारभूत संरचना जिसमें कक्षा कक्ष के साथ स्मार्ट क्लास और स्मार्ट कंप्यूटर लैब इत्यादि शामिल हैं।

संबोधन को विराम देते हुए उन्होंनें दोबारा सभी को बरौनी परियोजना के 6 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

तदोपरांत एनटीपीसी बरौनी स्थापना दिवस के हर्षोउल्लास में परियोजना प्रमुख के साथ सभी महाप्रबंधकगण केक काटकर एवम नीले और सफ़ेद गुब्बारे आसमान में छोड़ कर शामिल हुये।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी बरौनी ) के साथ सभी महाप्रबन्धकगण,विभागाध्यक्षगण, एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]