क्रिसमस की तैयारी में जुटा मसीही समाज, चर्च में होंगे विशे‌ष आयोजन

कोरबा ईसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस (बड़ा दिन) 25 दिसंबर को मनाया जाएगा। क्रिसमस का विशेष आयोजन नगर के सभी चर्च में होता है, जहां बड़ी संख्या में धर्म विशेष के लोग जमा होकर खुशियां मनाते हैं। इस बार भी चर्च में 24 दिसंबर की रात में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम के साथ ही अलग-अलग दिन में गड़रिया दल द्वारा मंचीय कार्यक्रम किया जाता है, जिसके लिए युवाओं की टोली जहां रिहर्सल शुरू कर दी है वहीं गिरजाघरों में रंगरोगन का काम जोर शोर से चल रहा है।

इस त्योहार की तैयारी लगभग एक महीने पहले कलीसिया कैलेंडर के आगमन रविवार के साथ 26 नवंबर से शुरू हो गई है। इस दिन पूजन विधि का नया साल आरंभ हो गया और पांचवें रविवार के दिन 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर तैयारी व सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो जाएगा। ईसाई समुदाय के लोग घर घर जाकर कैरोल गीत गाते हुए क्रिसमस का संदेश देंगे। कोसाबाड़ी चर्च में होता है समाज का बड़ा आयोजन क्रिसमस पर कैरोल सिंगिग के साथ नाटक व प्रहसन का आयोजन यीशु पर आधारित किया जाता है।

जिले में इस तरह के आयोजन कोसाबाड़ी स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में करने की तैयारी चर्च संचालन समिति ने शुरू की है। कार्यक्रम में अंचल के विभिन्न पारीस के युवा अपनी अपनी टीम के साथ शामिल होकर प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले युवाओं की टीम रिहर्सल शुरू कर चुकी है, साथ ही घर घर जाकर कैरोल सिंगिंग से संदेश देंगे। रोमन कैथोलिक चर्च कोसाबाड़ी जहां चल रहा रंगरोगन का काम। क्रिसमस पर यहां होंगे विशेष कार्यक्रम जिले में प्रमुख चर्च में मेनोनाइट चर्च मिशन रोड, रोमन कैथोलिक चर्च कोसाबाड़ी, रोमन कैथोलिक चर्च कुटुरुवा, रोमन कैथोलिक चर्च मनदपुर, चर्च आफ क्राइस्ट निहारिका, एसईसीएल सुभाष ब्लाक चर्च सबसे पुराने चर्च हैं।

इन चर्चों में 24 दिसंबर की रात जहां भव्य रूप से प्रभु यी‌शु मसीह का जन्मोत्सव मनाया जाएगा वहीं अगले दिन 25 दिसंबर की सुबह विशेष प्रार्थना होगी। जिसमें अंचल के लोग शामिल होंगे। नगर में 20 को निकलेगी भव्य क्रिसमस रैली केसीडब्ल्यूएएस के तत्वावधान में मसीही समाज द्वारा 20 दिसंबर को भव्य क्रिसमस रैली का आयोजन किया गया है। केसीडब्ल्यूएएस के सचिव व रेव्ह. राजकुमार दान ने बताया कि क्रिसमस रैली मेनोनाईट चर्च कोरबा से शुरू होकर टीपी नगर, बुधवारी चौक, घंटाघर चौक, सुभाष चौक से वापस ओपन थिएटर पहुंचकर कार्यक्रम में तब्दील हो जाएगी। जहां कैरोल सिंगिंग, यीशु के जन्मोत्सव का संदेश देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]