BIG NEWS : फिर एक्शन में नए CM मोहन यादव, BJP कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले का घर बुलडोजर से गिराया


मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव शपथ लेते एक्शन के मोड में दिखाई दे रहे हैं. मोहन यादव सरकार के बनते ही एक बार फिर राज्य में बुलडोजर चला है.

भाजपा कार्यकर्ता की हथेली को काटने वाले के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी  के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाने का आदेश दिया. यह बुलडोर आरोपी के भोपाल के 11 नंबर स्थित जनता कालोंनी में मौजूद घर पर चलाया गया. आरोपी फारूक राइन पर भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर की हथेली काटने का आरोप लगा था. 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पांच दिसंबर को आरोपी फारुख ने भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर घातक हमला किया गया था. इसमें देवेंद्र ठाकु हथेली कट गई. देवेंद्र को गंभी हालत में अस्पताल लाया गया.

भाजपा कार्यकर्ता से मिले खुद कैलाश विजयवर्गीय अस्पताल पहुंचे. आरोपी फारुख हबीबगंज पुलिस की गुंडा लिस्ट में मौजूद है. उस पर पहले भी कई अपराध दर्ज किए जा चुके हैं. इस मामले को लेकर पुलिस पहले ही पांच आरोपियों फारुख राइन, असलम, शाहरुख, बिलाल और समीर की गिरफ्तारी की है. 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]