जम्मू-कश्मीर । उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
आज ही के दिन 13 दिसंबर 2001 को हथियारों से युक्त पांच आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी।
आतंकवादियों को मुख्य इमारत में घुसने से पहले ही मार गिराया गया था। संसद परिसर में हुए इस आतंकवादी हमले में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी और संसद निगरानी और वार्ड कर्मचारी के दो सदस्य और एक माली की जान चली गई थी।
सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, 2001 के संसद हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सदैव उनके अनुकरणीय साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]