छत्तीसगढ़ में दिखा मिचौंग तूफान का असर, सब्जियों को हुआ नुकसान

रायपुर,10 दिसम्बर । चक्रवाती तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। बलरामपुर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से सब्जी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इससे फूलगोभी, टमाटर, करेला, मिर्ची और कद्दू समेत विभिन्न प्रकार की सब्जियो में माहो लगने का प्रकोप बढ़ गया। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश थमने के बाद अब सब्जियों में गलन की शिकायत भी शुरू हो गई है। मौसम अनुकुल होने के चलते जिले के किसानों ने लगभग 5 हजार हेक्टेयर में मटर, सेमी, टमाटर, करेला, गोभी, बैगन, भिंडी, मिर्ची, धनिया पत्ती और मेथी समेत विभिन्न प्रकार की सब्जियों की फसल को बेमौसम बारिश ने पूरी तरह से चौपट कर दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]