रायपुर, 9 दिसंबर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देषानुसार जनषिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 9 जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय ने जोन के तहत जोरा क्षेत्र में पंजाब केसरी भवन के सामने मार्ग का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
कबाड़ी दुकानदार गफ्फार खान द्वारा सडक़ बाधित करने से संबंधित प्राप्त जनषिकायत को पूरी तरह सही पाकर संबंधित को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए सडक़ पर रखे सामानो को जप्त करने सहित उन पर निगम जोन 9 द्वारा तत्काल 20000 रू. का जुर्माना करने की कडी कार्यवाही कर प्राप्त जनषिकायत का जोन से त्वरित निदान किया गया।
इसी प्रकार आज निगम जोन 2 के जोन कमिष्नर डॉ. आर.के. डोंगरे के निर्देष पर जनषिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर आवष्यक कार्यवाही करने जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया ने जोन क्षेत्र में बिलासपुर रोड डीआरएम ऑफिस के पास गंदगी फैलाने की षिकायत सही पाकर कबीर फु्रट सेंटर, योगेष फल सेंटर, संत लाल फल सेंटर उक्त 3 दुकानों पर 1-1 कुल 3000 रू. का जुर्माना किया। जोन 8 के जोन कमिष्नर श्री अरूण धु्रव के निर्देष पर जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू ने जोन के तहत महादेवघाट रोड चंगोराभाठा में जनषिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने प्रत्यक्ष अवलोकन के दौरान गंदगी फैलाने की जनषिकायत सही मिलने पर संबंधित दुकानदारों पर उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए कुल 2700 रू. का जुर्माना किया एवं प्राप्त जनषिकायतों का जोन से स्थल पर त्वरित निदान किया।
[metaslider id="347522"]