अध्यापक नियुक्ति परीक्षा : दूसरे की जगह परीक्षा दे रही एक महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा अध्यापक नियुक्ति संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार से रविवार तक जिलान्तर्गत 15 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2ः30 बजे अपराह्न तक संचालित किया जा रहा है।

मिली जानकारी अनुसार कुल 15 केद्रों पर 7013 छात्र एवं छात्रा परीक्षा में उपस्थित हुए। वही 122 परीक्षार्थी इस परीक्षा से अनुपस्थित हुए।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मनोहर उच्च विद्यालय केंद्र पर दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गुड़िया कुमारी के बदले रिचा कुमारी परीक्षा दे रही थी। जिसे परीक्षा नियंत्रकों ने पकड़ा।

उन्होंने बताया कि जिला स्कूल में 600 परीक्षार्थी में से 9 छात्र अनुपस्थित हुए जबकि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में 391 छात्र उपस्थित हुए। वहीं पांच छात्र अनुपस्थित रहे।इसी प्रकार अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय में 13, रमेश झा महिला कॉलेज में 17, मनोहर उच्च विद्यालय में 8,आर एम कॉलेज में 14, आरएम लोक लॉ कॉलेज कॉलेज में 6, एसएमएस कॉलेज में 9, मनोहर उच्च विद्यालय में दो, एकलव्य सेंट्रल स्कूल में 7, परीक्षा भवन ऊपरी तल पर 6, द्वितीय तल पर 17 तथा बनवारी शंकर कॉलेज में 9 छात्र अनुपस्थित हुए।

जिसमें जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर विकास भवन में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल गश्तीदल दंडाधिकारी के साथ परीक्षा संचालन से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से जुटे रहे। इसके अलावे सभी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल जैमर संयत्र का अधिष्ठापन किया गया है।

सभी केन्द्राधीक्षकों को निदेश दिया गया कि मोबाइल जैमर की अधिष्ठापन हेतु समुचित विद्युत व्यवस्था एवं प्रत्येक परीक्षा कक्ष,हाॅल में किया गया है। जिसमें पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के साथ इलेक्ट्रीक बोर्ड कार्यरत स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी,प्रेक्षक,पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]