CG News :दिव्यांगजनों के लिए वितरित किए सहायक उपकरण

भिलाई,05 दिसम्बर । देश की सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल ने 04 दिसंबर को, नई दिल्ली में अपने निगमित कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से दिव्यांगजनों के विभिन्न वर्गों को सहायक उपकरण वितरित किए। कंपनी ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अपने इस प्रमुख कार्यक्रम को लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया।

सेल ने इसके साथ ही, देश भर में फैले अपने विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। सेल द्वारा प्रदान किए गए सहायक उपकरणों में ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन, घुटने के ब्रेसिज़ और श्रवण यंत्र शामिल हैं। इस अवसर सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने पिछले कुछ वर्षों में दिव्यांगता के प्रति सामाजिक जागरूकता में सकारात्मक बदलाव का उल्लेख किया

और दिव्यांगजनों को सुविधा और सहायता प्रदान करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई। वर्तमान में, सेल अपने संयंत्रों के इलाकों में दिव्यांगजनों के लिए ज़रूरी विभिन्न विशेष सुविधाओं जैसे राउरकेला में ‘ब्लाइंड, ड़ेफ़ और मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए स्कूल एवं ‘होम एंड होप, बोकारो में ‘आशालता केंद्रÓ, दुर्गापुर में ‘विकलांग उन्मुख शिक्षा कार्यक्रम एवं ‘दुर्गापुर विकलांग हैप्पी होम और बर्नपुर में ‘चेशायर होम इत्यादि का संचालन कर रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]