KORBA: कल 25 फरवरी से गढ़ कलेवा में चौपाटी होंगी गुलजार, चौपाटी संघ की बनी अंतिम सहमति

(आयुक्त आशुतोष पाण्डेय व चौपाटी संघ के संरक्षक पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने संघ पदाधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण)

कोरबा 24 फरवरी 2025 – कल 25 फरवरी से स्मृति उद्यान के पीछे स्थित गढ़ कलेवा में नई चौपाटी गुलजार होगी तथा खानपान की सभी दुकानें खुल जाएंगी। आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय एवं चौपाटी संघ के संरक्षक व पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने संघ के पदाधिकारियों के साथ चौपाटी स्थल का निरीक्षण किया, वहॉं की सभी व्यवस्थाओं को देखा, वहीं संघ ने कल से चौपाटी में दुकानों का संचालन किए जाने पर अपनी सहमति जताई।


यहॉं उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन व निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में घंटाघर ओपन थियेटर मैदान में अव्यवस्थित रूप से लग रहे खानपान के ठेलों को स्मृति उद्यान के पीछे निर्मित सर्वसुविधायुक्त चौपाटी में शिफ्ट किए जाने की कार्ययोजना पर प्रशासन काम कर रहा था। कलेक्टर श्री वसंत के निर्देश पर चौपाटी को आकर्षक स्वरूप देने की दिशा में विविध नवनिर्माण कार्यो को अंजाम देते हुए चौपाटी को सुविधायुक्त बनाया गया था, इसी बीच प्रशासन की पहल पर लगभग एक सप्ताह पूर्व ठेला संचालकों ने चौपाटी को शिफ्ट भी कर लिया था, किन्तु दुकानें संचालित नहीं की जा रही थी, वहीं 22, 23 फरवरी को सभी ठेले पुनः घंटाघर मैदान में डम्प कर दिए गए थे। आज प्रशासन द्वारा इस दिशा में पुनः पहल की गई तथा आयुक्त आशुतोष पाण्डेय व चौपाटी संघ के संरक्षक पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने संघ के पदाधिकारियों के साथ साकेत में पुनः बैठक की, तत्पश्चात चौपाटी पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया, संघ के पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा हुई और अंत में संघ के पदाधिकारियों व ठेला संचालकों ने अपनी सहमति जताते हुए 25 फरवरी से अपनी दुकानें स्मृति उद्यान के पीछे नवसज्जित चौपाटी में संचालित करने को तैयार हो गए।

चौपाटी की सुरक्षा हेतु नियुक्त रहेंगे गार्ड

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने चौपाटी की सुरक्षा हेतु निगम की ओर से दिन के समय में एक सुरक्षा गार्ड व रात्रि के समय दो सुरक्षा गार्डो की तैनाती किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने चौपाटी को सर्वसुविधायुक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यो में तेजी लाने, प्रकाश की और अधिक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अन्य व्यवस्थाएं बनाए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

दशहरा मैदान के सामने सड़क पर फल ठेलों के लिए अस्थाई व्यवस्था

इस दौरान आयुक्त आशुतोष पाण्डेय व पार्षद नरेन्द्र देवांगन अधिकारियों की टीम के साथ राजेन्द्र प्रसाद नगर दशहरा मैदान के सामने स्थित डिवाईरयुक्त चौड़ी सड़क का स्थल निरीक्षण किया तथा निहारिका घंटाघर क्षेत्र व स्मृति उद्यान पार्किंग स्थल पर अव्यवस्थित रूप से लगने वाले फल ठेलों को वहॉं पर अस्थाई रूप से अपनी दुकानें संचालित किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इससे स्मृति उद्यान पार्किंग स्थल व निहारिका घंटाघर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर लगने वाले फल ठेलों के कारण उत्पन्न होने वाली यातायात व्यवस्था व वाहन पार्किंग की समस्या का समुचित निदान हो सकेगा।

पौनी पसारी स्थल के समीप मोबाईल एसेसरीज हेतु स्थल

घंटाघर चौक तथा आसपास के क्षेत्रों में सड़क व फुटपाथ पर पूर्व में लग रही मोबाईल एसेसरीज की दुकानों के कारण वहॉं की आवागमन व्यवस्था बाधित होती थी, दुर्घटना की संभावना बनती थी, जिसके कारण निगम प्रशासन द्वारा उक्त स्थल को खाली कराया गया था, इन मोबाईल एसेसरीज विक्रेताओं को अब बुधवारी पौनी पसारी पार्किंग स्थल के किनारे-किनारे निगम द्वारा शेडनुमा दुकानें बनाकर उन्हें स्थल उपलब्ध कराया जाएगा तथा वहीं पर फल विक्रेताआें को भी उनकी दुकानो के संचालन हेतु स्थान दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर सुरेश बरूवा, चौपाटी संघ के सहसंरक्षक शैलेष सिंह सोमवंशी, संघ के अध्यक्ष कमलेश जोशी, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा व गोयल सिंह विमल, उप जोन प्रभारी सुमित गुप्ता, प्रिंस कुमार सिंह आदि के साथ चौपाटी संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।