मधयप्रदेश के डिंडौरी में कोतवाली पुलिस ने अवैध रुप से कोरेक्स सिरप का परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है। पुलिस ने कार से 300 बोतल कोरेक्स बरामद किया है, और कोरेक्स की तस्करी में लिप्त कार को भी जब्त किया है।
सिटी कोतवाली निरीक्षक नरेंद्र पाल ने बताया कि डिंडौरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही नाकाबंदी की गई और मारुती इको कार MP 20 ZG 9182 से तीन कार्टून में कोरेक्स सिरप बरामद किया पुलिस को देखते ही कार सवार तीन आरोपी फरार हो गए, जबकि एक आरोपी पुलिस के हत्थे लग गया।
पुलिस ने NDPS एक्ट व औषधी और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है। जब्त की गई 300 बोतलों की कीमत अंठावन हजार रुपये बताई जा रही है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]