कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप का परिवहन करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 300 बोतल दवा जब्त

मधयप्रदेश के डिंडौरी में कोतवाली पुलिस ने अवैध रुप से कोरेक्स सिरप का परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है। पुलिस ने कार से 300 बोतल कोरेक्स बरामद किया है, और कोरेक्स की तस्करी में लिप्त कार को भी जब्त किया है।

सिटी कोतवाली निरीक्षक नरेंद्र पाल ने बताया कि डिंडौरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही नाकाबंदी की गई और मारुती इको कार MP 20 ZG 9182 से तीन कार्टून में कोरेक्स सिरप बरामद किया पुलिस को देखते ही कार सवार तीन आरोपी फरार हो गए, जबकि एक आरोपी पुलिस के हत्थे लग गया।

पुलिस ने NDPS एक्ट व औषधी और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है। जब्त की गई 300 बोतलों की कीमत अंठावन हजार रुपये बताई जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]