T20 World Cup 2024 के 3 मैचों पर छाया संकट, डोमनिका ने मेजबानी करने से किया इनकार, ये है प्रमुख वजह

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन अगले साल वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होना है। हालांकि, टूर्नामेंट के तीन मैचों पर संकट के बादल छा गए हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि डोमनिका ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के मैचों की मेजबानी करने से इंकार कर दिया है। दरअसल, डोमनिका ने तय समयसीमा पर स्‍टेडियम विकास का काम पूरा नहीं किया और गुरुवार को सरकार ने कहा कि वो टी20 वर्ल्‍ड कप मैचों की मेजबानी से अपना नाम वापस ले रहा है। बता दें कि डोमनिका सात कैरेबियाई देशों में से एक है, जिसे टी20 वर्ल्‍ड कप मैचों की मेजबानी करनी है। विंडसर पार्क को एक ग्रुप मैच और दो सुपर-8 मैचों की मेजबानी करनी थी।

डोमनिका सरकार ने क्‍या कहा

विंडसर पार्क स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम और बेंजामिन पार्क दोनों में कई एक्‍शन लिए गए, जिसमें प्रैक्टिस और मैच स्‍थान के विस्‍तार और अपग्रेड की शुरुआत व जहां जरूरी हो, वहां अतिरिक्‍त पिचों को बनाना व अन्‍य चीजों पर ध्‍यान दिया गया। हालांकि, विभिन्‍न कांट्रैक्‍टरों द्वारा जमा किए समयसीमा में खुलासा हुआ कि टूर्नामेंट की शुरुआत में मिले समय पर यह इनका पूरा होना संभव नहीं है।

इसका परिणाम यह है कि हमने फैसला लिया है कि आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के किसी मैच की मेजबानी नहीं करेंगे। डोमनिका सरकार इन मैचों की मेजबानी करने में सक्षम नहीं है। डोमनिका की अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी शानदार रही है, जिस पर प्रकाश डालते हुए यह फैसला सभी के हित को देखते हुए लिया गया है।

”डोमनिका की सरकार क्रिकेट वेस्‍टइंडीज का शुक्रिया अदा करती है कि सालों से साझेदारी की और भविष्‍य में आगे लगातार साथ काम करने पर ध्‍यान देगी। डोमनिका की सरकार आयोजकों को सफल टूर्नामेंट आयोजित करने की शुभकामनाएं देती है।” आईसीसी की इस पर प्रतिक्रिया आना बाकी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]