मशहूर मलयालम एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी ने 87 साल में दुनिया को अलविदा कह दिया

केरल। मशहूर मलयालम एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी ने 87 साल में दुनिया को अलविदा कह दिया। गुरुवार रात को केरल के तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली है। इनके निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। वह मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक थीं। एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ वो एक कर्नाटक संगीतकार और चित्रकार भी थीं। बता दें कि मलयालम फिल्मों में वह अक्सर प्रभावशाली विनम्रता और कौशल के साथ दादी की भूमिका निभाया करती थीं। वो 87 साल में उनके निधन की वजह उम्र संबंधी बीमारी बताई जा रही है। ऐसा कहा जाता है कि मलयालम फिल्मों में उन्होंने दादी की भूमिका को हमेशा विनम्रता और प्रभावशाली तरीके से निभाया है। आलम ये था कि दादी के किरदार ने उन्हें अलग पहचान दी। कई बार तो लोग उन्हें उनके असली नाम आर सुब्बालक्ष्मी की जगह दादी कहकर भी बुला देते थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]