नईदिल्ली : देश के कई हिस्सों में रविवार (26 नवंबर ) को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पहला भूकंप सुबह 4 बजे हरियाणा के सोनीपत में महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता तीन आंकी गई.
असम में भी भूकंप के झटके
जबकि दूसरा भूकंप का केंद्र असम के दरंग में जमीन से 22 किलोमीटर अंदर रहा है. यह सुबह 7:36 बजे महसूस किए गए हैं और रिक्टर स्केल पर इसकी भी तीव्रता तीन आंकी गई है. हालांकि कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
अन्य राज्यों में महसूस नहीं हुए झटके
जानकारी के मुताबिक रविवार को असम और हरियाणा में आए भूकंप के झटके अन्य राज्यों में महसूस नहीं किए गए हैं. इसकी तीव्रता इतनी कम थी कि इसका प्रभाव बहुत अधिक नहीं रहा है. असम के दरंग और हरियाणा के सोनीपत में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कुछ देर के लिए घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए थे लेकिन कहीं से नुक़सान की कोई खबर नहीं है.
[metaslider id="347522"]