मनेंद्रगढ़ जिले के सरहदी क्षेत्र में हाथियों से बचने घंटों देर तक हाईटेंशन टावर के ऊपर लोग बैठे रहे। नीचे 55 हाथियों का दल मौजूद था। हाथी जब वहां से चले गए तब लोग टावर से नीचे उतरे। बता दें कि लोग हाथियों को देखने पहुंचे थे। तभी हाथी उनके करीब आए पहुंचे थे।
हाथियों का यह दल लगातार कोरिया और कोरबा जिले के सरहदी क्षेत्र में घूम रहा है। वहीं वनविभाग का अमला भी लगातार इनकी निगरानी का दावा कर रहा है।
हाईटेंशन लाइन के टावर के ऊपर इस तर घंटों देर तक लटकते रहे लोग।
हाथियों के पास नहीं जाने की सलाह
वन विभाग के कर्मचारी लगातार लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। हाथियों ने आसपास के क्षेत्र में फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिसका आंकलन कराकर उचित मुआवजा देने की बात कही जा रही है।
हाथियों पर तीर-धनुष और कुल्हाड़ी से हमला VIDEO:ग्रामीणों ने बिजली टावर और पेड़ों पर चढ़कर किया वार; वीडियो देख वन विभाग के उड़े होश
हाथियों के झुंड को खदेड़ने के लिए गांववालों ने किया हमला।
कोरबा वन परिक्षेत्र में हाथियों के झुंड पर गांववालों ने छिपकर हमला कर दिया, इससे मानव-हाथी द्वंद्व एक बार फिर से उजागर हो गया है। लोगों ने हाथियों पर तीर-धनुष और कुल्हाड़ी से भी हमला किया। इस दौरान वन अमला नदारद रहा।
[metaslider id="347522"]