डेस्क । आज के समय में फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम हर किसी के फोन में पाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है, यह पूरी दुनिया में एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस ऐप को हम इंस्टाग्राम के नाम से जानते हैं उसका पहले कुछ और नाम था? ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी. इसलिए आज हम आपको यहां बताएंगे कि इंस्टाग्राम को पहले इंस्टाग्राम की जगह किस नाम से जाना जाता था और इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत कब हुई थी।
ये इंस्टाग्राम नहीं था, इसका नाम था
आजकल यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न सिर्फ युवाओं बल्कि बड़ों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। इस प्लेटफॉर्म पर लगभग हर उम्र के लोग समय बिताते हैं। अब यह अधिकांश लोगों के लिए आय का स्रोत भी बन गया है। इंस्टाग्राम के पुराने नाम की बात करें तो इसका पुराना नाम बर्बन था। इंस्टाग्राम का यह नाम इंस्टाग्राम के संस्थापक केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने दिया था। यह ऐप साल 2010 में लॉन्च किया गया था जो अब एक लोकप्रिय ऐप बन गया है।
इसे बनाने का कारण
इंस्टाग्राम को iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए स्थान साझाकरण सक्षम करने, चेक इन करते समय अंक अर्जित करने और किसी कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करने के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन उस दौरान इस ऐप में कई बग आ गए थे जिसकी वजह से यह ऐप फ्लॉप होने लगा था। इसके बाद इंस्टाग्राम के फाउंडर्स ने इस ऐप में कई बदलाव किए और यह एक फोटो शेयरिंग ऐप बन गया। जब यह ऐप युवा सितारों के बीच लोकप्रिय होने लगा तो मेटा ने इसका स्वामित्व ले लिया और इसे नया नाम इंस्टाग्राम दिया।
आज का इंस्टाग्राम
आज के समय में इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो के अलावा इंस्टाग्राम रील्स भी आ गई है जो यूजर्स का सबसे पसंदीदा फीचर बन गया है. इंस्टाग्राम पर आपको कमाई से लेकर मनोरंजन तक का पूरा पैकेज मिलता है। इस ऐप को दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं।
[metaslider id="347522"]