आज छठ पर्व के दूसरे दिन खरना : कल की शाम अस्त होते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

0.सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्द्य देकर होगा पर्व का परायण

कोरबा,18 नवंबर । पूर्वांचल के सबसे पवित्र और बड़े त्यौहार छठ पर्व का आज दूसरा दिन है। व्रतधारी आज शाम को छठ मैया की पूजा के साथ ही अपने इष्ट मित्रों के साथ खरना यानी प्रसाद ग्रहण कर कठोर व्रत शुरू कर देंगे. रविवार की शाम और सोमवार की सुबह भगवान सूर्य को अर्ध दिया जाएगा इसके लिए कोरबा के लगभग सभी घाट पूरी पवित्रता के साथ तैयार कर लिए गए हैं। दीपावली के ठीक बाद से छठ पर्व के लिए व्रत धारी तैयारी शुरू कर देते हैं 17 तारीख यानी शुक्रवार को व्रत धारियों ने स्नान करने के बाद छठ व्रत के लिए तैयार होने वाले विशेष प्रसाद को ग्रहण किया और उनका व्रत प्रारंभ हो गया। व्रत के दूसरे दिन यानी आज पवित्र अनाज से तैयार किया गया

खरना प्रसाद न केवल व्रतधारी ग्रहण करेंगे बल्कि अपने इष्ट मित्रों को भी बुलाकर उन्हें छठ मैया का आशीर्वाद दिलावेंगे।रविवार की शाम व्रत धारी सपरिवार छठ घाटों पर जाएंगे। कोरबा जिले के सभी छठ घाट स्वच्छता के साथ तैयार किए जा रहे हैं। ढेंगुर नाला जहां हजारों की संख्या में व्रत भारी एकत्रित होते हैं उसे ठीक करने और व्रतधारियों को स्नान के लिए पर्याप्त पानी मिले इस वास्ते पार्षद चंद्रलोक सिंह द्वारा अपनी मशीनों के जरिए काम कराया गया। ऐसे ही अन्य छठ घाटों को साफ सुथरा कर दिया गया है यहां व्रत धारी के परिवार स्वयं तैयारी में लगे रहे कई घाटों पर टेंट भी लगा दिए गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]