रायपुर,15 नवंबर । रायपुर पश्चिम से एक निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं, हंसते हैं और सोचने पर मजबूर हैं। इनका नाम है साहित्य उपाध्याय, सोशल मीडिया में नटखट शैडी के नाम से भी मशहूर हैं। साहित्य ने अपना घोषणा पत्र अतरंगी वादों के साथ जारी किया है। इस निर्दलीय प्रत्याशी ने रोनाल्डो को रायपुर बुलाने से लेकर युवाओं को आईफोन बांटने तक का वादा किया है। सोशल मीडिया पर प्रैंक यानी की मजाकिया वीडियो बनाने वाले साहित्य उपाध्याय ने तंज कसते हुए कहा कि नेता इन दिनों लोगों के साथ मजाक कर रहे हैं। इसलिए मजाक करने वाले को अब नेतागिरी की सूझी है। मैं विधायक बनकर लोगों की मुश्किलों को आसान करूंगा, दूरबीन छाप के साथ चुनाव प्रचार कर रहे साहित्य ने बताया कि इस दूरबीन से आम जनता की असल समस्याएं दिखती हैं जिसे नेता चुनाव जीतने के बाद अक्सर भूल जाते हैं। साहित्य उपाध्याय ने बताया कि वह सिविल इंजीनियर है। एक प्रोफेशनल एंटरटेनर के तौर पर फनी वीडियो बनाने का काम करते हैं। अब जब चुनाव प्रचार में निकल रहे हैं तो अपने व्यंग्यात्मक तरीके से वोटर को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।
साहित्य ने अपने प्रचार के लिए तरीका भी डिजिटल चुना है। सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए वह अपना प्रचार कर रहे हैं। एक वीडियो में स्पाइडर-मैन कास्ट्यूम पहनकर कलाकार इनका प्रचार करता दिखा। इसके साथ ही अपना घोषणा पत्र भी क्रिएटिव तरीके से बनाया है जिसमें लिखा है कि कमेंट सेक्शन के वादे भी पूरे किए जाएंगे।
[metaslider id="347522"]