बिलाईगढ,08 नवंबर । नगर पंचायत सरसींवा में शर्मसार करने का मामला सामने आया जहां पंचायत भवन से लगे झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा मिला। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोंगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुँचकर नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ बच्चे का ईलाज जारी है।
दरसल सोमवार की शाम पंचायत भवन के पास स्थित पानी टंकी से लगे झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा मिला। वहीं आसपास में स्थित लोंगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनकर झाड़ियों के पास पहुँचा और देखा.. लोंगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्चा झाड़ियों के बीच ठंड के वजह से कांप रहा था।
तत्काल इसकी सूचना सरसींवा थाना को दी गई। मौके पर सरसींवा पुलिस की टीम पहुँची और नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने ईलाज करना शुरू किया। स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित आर एम ए मुकेश साहू ने मीडिया को बताया कि बच्चे का हालात काफी गंभीर थी, इसलिए उचित ईलाज के लिए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में रिफर किया गया हैं।
वहीं दूसरी ओर स्थानीय युवक लक्ष्मी श्रीवास को जब नवजात शिशु होने की जानकारी मिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर बच्चें को विधिवत कानूनी तौर पर गोद लेने की इच्छा जाहिर की और बच्चे की बेहतर ईलाज करने निवेदन किया। फिलहाल सरसींवा थाना इस मामलें में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जाँच कर रही हैं।
[metaslider id="347522"]