मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह, सुबह से ही रही केंद्रों पर भारी भीड़

डोंगरगांव।  प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहे है। यहां भाजपा के भरत वर्मा और कांग्रेस के दलेश्वर साहू के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में 252 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। जहां आज सुबह 8 बजे से ही मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचने लगे। डोंगरगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू ने अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं के उत्साह को देखकर ही लग रहा है कि मतदाता कांग्रेस के साथ है। दो लाख 2 हजार 797 मतदाता वाले डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 2 हजार 59 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 738 है। डोंगरगांव विधानसभा से दो बार के विधायक दिलेश्वर साहू कांग्रेस उम्मीदवार हैं, तो वहीं भरत लाल वर्मा भाजपा प्रत्याशी हैं। जिनके बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

डोंगरगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बूथ क्रमांक 150 में ईवीएम मशीन खराब हो गया। ईवीएम में खराबी के चलते लगभग 20 मिनट तक मतदान रुकी रही। 20 मिनट बाद ईवीएम मशीन को सुधार कर मतदान फिर से शुरू हुआ। इस दौरान मतदाता तब तक मतदान केंद्र पर बैठे रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]