ग्वालियर,17 फ़रवरी 2025/ बसंत पंचमी के दिन साहूकार दिनेश श्रीवास की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में फरार शूटर को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। लेकिन हाल ही में यह खुलासा हुआ कि शूटर तो शिवपुरी जेल में बंद था।
तीन दिन पहले पुलिस ने उसे कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन इस दौरान ग्वालियर पुलिस शिवाय के अपहरण कांड में व्यस्त थी, और शिवपुरी पुलिस ने इस बात की जानकारी नहीं दी। हत्या के मास्टरमाइंड का केवल कट्टे के साथ पकड़ा जाना उसकी सरेंडर करने की आशंका को जन्म देता है। इस पर अब ग्वालियर पुलिस ने शिवपुरी पुलिस से मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या की घटना और गिरफ्तारी
ग्वालियर के उपनगर मुरार के बंशीपुरा में 2 फरवरी की रात साहूकार दिनेश श्रीवास की बेरहमी से हत्या की गई थी। बदमाशों ने दिनेश के मुंह और सिर में चार गोलियां मारी थीं। हत्या का मुख्य आरोपी प्रमोद उर्फ भूरा चौहान, जो कि शिवपुरी के गोवर्धन थाना क्षेत्र का निवासी है, तीन दिन पहले कट्टे के साथ गिरफ्तार कर शिवपुरी जेल भेज दिया गया।
शिवपुरी पुलिस की कार्रवाई
जब ग्वालियर पुलिस को इस गिरफ्तारी की सूचना मिली, तो उन्हें यह भी पता चला कि आरोपी को समर्पण करने की आशंका है। शिवपुरी पुलिस ने इस मामले में डायल 100 की सूचना और आरोपी की गिरफ्तारी की जांच शुरू कर दी है।
रिमांड पर लाने की तैयारी
ग्वालियर पुलिस अब इस मामले के मास्टरमाइंड भूरा चौहान को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लेकर ग्वालियर आएगी, जहां उससे साहूकार की हत्या के बारे में पूछताछ की जाएगी। मुरार थाना प्रभारी एमएम मालवीय ने कहा कि आरोपी को जल्दी रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।