CG NEWS : फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी अधिकारी को थमाया नोटिस, ये है वजह…

पेंड्रा। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी अधिकारी फ्लाइंग स्क्वायड एफएसटी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। तथा सही जवाब नहीं देने की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। प्रभारी अधिकारी सूचना के बावजूद उड़नदस्ता,एफएसटी निरीक्षण के दौरान नदारद थे।

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार संजय वर्मा बीआरसी सकोला तहसील में एफएसटी के प्रभारी अधिकारी हैं, इसके बावजूद महेश चंद भारद्वाज, व्यय प्रेक्षक द्वारा एक नवंबर 2023 को उड़नदस्ता, एफएसटी के निरीक्षण के दौरान वर्मा एवं एवं टीम अपने कार्य पर उपस्थित नहीं पाए गए।

इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी करके पूछा गया कि निर्वाचन जैसे लोक महत्व के कार्यों में, लोक सेवक के नाते आपका यह कृत्य शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही उदासीनता एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करता है तथा गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है, जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के प्रावधानों के विपरीत होने के कारण सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के तहत दण्डनीय है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है कि उक्त कदाचरण के लिए आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए निर्धारित समयावधि के भीतर संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]