ग्वालियर,24 फ़रवरी 2025/ क्राइम ब्रांच और गोला का मंदिर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच पर सट्टा खिलवा रहे एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी घर के बाहर बैठकर मोबाइल ऐप के जरिए लोगों से मैच में हार-जीत पर दाव लगवा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल, नकदी और लाखों रुपये के सट्टे का लेखा-जोखा बरामद किया है। इसके साथ ही, क्राइम ब्रांच ने सट्टा खेल रहे पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) द्वारा आयोजित वनडे चैंपियन ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में एक व्यक्ति अपने घर के बाहर बैठकर सट्टा खिला रहा है। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और गोला का मंदिर पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम ने सूर्य विहार कॉलोनी, गली नंबर 1 में स्थित एक घर पर दबिश दी, जहां एक युवक घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसका मोबाइल चेक किया, जिसमें Betguru247.net और Iedger नाम की सट्टा साइट्स खुली हुई थीं। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान 27 वर्षीय अजीत गुर्जर, पुत्र कमलेश गुर्जर (निवासी ग्राम वीरमपुरा, बिजौली; हाल निवासी आदर्श नगर, पिंटू पार्क) के रूप में बताई।