Vedant Samachar

Violence in Bangladesh : बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, एक युवक की मौत

Vedant Samachar
1 Min Read

बांग्लादेश,24 फ़रवरी 2025/ एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। उपद्रवियों ने कॉक्स बाजार एयरबेस पर धावा बोल दिया है। इस हिंसा के सिलसिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान उसके परिवार के सदस्यों ने समितिपारा के रहने वाले 25 वर्षीय शिहाब कबीर नाहिद के रूप में की है।

कॉक्स बाजार सदर अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर सबुक्तगीन महमूद शोहेल ने कहा कि 25 वर्षीय व्यक्ति को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। पीड़ित के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोटें आई थीं। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Violence in Bangladesh उपद्रवियों ने एयरफोर्स बेस पर अचानक बोला धावा

इससे पहले आईएसपीआर ने एक अधिसूचना जारी कर बताया था कि कॉक्स बाजार स्थित एयरफोर्स बेस पर समितिपारा के उपद्रवियों के एक समूह ने अचानक हमला कर दिया था।

Share This Article