कांकेर, 26 अक्टूबर । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम मशीन से वोटिंग की जाएगी। केन्द्रवार मशीनों के आबंटन को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों, सामान्य प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफिसरों की मौजूदगी में गुरूवार को द्वितीय एवं अंतिम चरण का ऑनलाइन पद्धति से रेंडमाइजेशन सभी 727 मतदान केन्द्रों के लिए हुआ।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ईव्हीएम मशीन, जिनमें कंट्रोल युनिट, बैलट युनिट और व्हीव्हीपीएटी शामिल हैं, का रैण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। ईव्हीएम की नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूत ने मशीनों को बूथवार रैण्डमाइज करते हुए बताया कि अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79 में कुल 221 मतदान केन्द्र हैं जहां के लिए 256-256 नग कंट्रोल एवं बैलट युनिट और 280 व्हीव्हीपीएटी मशीन का आज रैण्डमाइजेशन हुआ।
इसी तरह भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 के 266 मतदान केन्द्रों के लिए 308-308 कंट्रोल व बैलट युनिट के अलावा 337 व्हीव्हीपीएटी मशीन के लिए रैण्डमाइजेशन हुआ। इसके अलावा कांकेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 81 हेतु 278-278 नग कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट और 304 व्हीव्हीपीएटी मशीन के लिए रेंडमाइजेशन हुआ। इसके अतिरिक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईव्हीएम मशीनों का रिजर्व सेट का भी प्रावधान किया गया है। बैठक में सामान्य प्रेक्षक एचजे देसाई, अशोक कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर्स सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी व प्रतिनिधि मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]