CG News :कलेक्टर ने प्रेक्षकों को दी निर्वाचन के तैयारी की जानकारी

कोंडागांव,23 अक्टूबर । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत केशकाल विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक एसडी मांढरे और कोंडागांव विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक बालाजी दिगंबर मंजूरे को निर्वाचन के तैयारी की जानकारी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी की ओर से दी गई। उन्होंने जिला कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक के दौरान जिले में मतदान केन्द्रो में आवश्यक सुविधाएं व सुरक्षा की व्यवस्था के साथ ही पिंक बुथ और आदर्श मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मतदान केन्द्रों की निगरानी के लिए की जा रही वेबकास्टिंग तथा संचार संबंधी योजनाओं की जानकारी भी दी। 

कलेक्टर ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं उनके आवागमन के संबंध में भी विस्तार से बताया। इसके साथ ही स्ट्रांग रुम की तैयारी, मतदाताओं की जागरुकता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों तथा आदर्श आचरण संहिता के पालन हेतु किए जा रहे कार्य व शिकायत निवारण प्रणाली के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने डाक मतपत्र वितरण एवं मतदान की व्यवस्था, निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण पत्र वितरण, मतदान कार्मिकों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए किए जा रहे आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में भी बताया। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु किए जा रहे सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यों की जानकारी दी।

प्रेक्षक एसडी मांढरे ने निर्वाचन को नियम के तहत संचालित किया जाने वाला कार्य बताते हुए कहा कि भारत जैसे विशाल लोकतंत्र मंे यह अपने नियम और प्रणाली के कारण ही सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसे शत-प्रतिशत सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए मानवीय गलतियों से बचना आवश्यक है। 

प्रेक्षक बालाजी दिगंबर मंजूरे ने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूरी तरह समयबद्ध है और इसे समय में पूरा करना अनिवार्य है। उन्होंने निर्वाचन के कार्य को सुचारु रुप से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व करने की जरुरत भी बताई। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी आरके जांगड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा सहित दोनो विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]