सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 को अपने टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. दो हफ्ते पहले प्रीमियर हुए इस शो के जज कुमार सानु, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी ने ऑडिशन राउंड में अपनी सिंगिंग का कमाल दिखाने वाले कंटेस्टेंट में से उन 15 कंटेस्टेंट को चुना, जो इंडियन आइडल की ट्रॉफी के लिए अगले 3 महीने आपस में टकराएंगे. इस दौरान उन्हें कई मुश्किल चैलेंजेस का सामना करना पड़ेगा. साथ ही कई मेहमान सेलिब्रिटी के सामने इंडियन आइडल के टॉप 15 कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलेगा.
इंडियन आइडल के ऑडिशन राउंड में भले ही कई कंटेस्टेंट्स ने अपने शानदार गायन कौशल से जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया, लेकिन अब, थिएटर राउंड के लिए उन्होंने मैथिली शोम (कोलकाता), सुभदीप दास चौधरी, अंजना पद्मनाभन, उत्कर्ष वानखेड़े, अनन्या पाल, दीपन मित्रा, महिमा भट्टाचार्जी, पीयूष पनवर, सुरेंद्र कुमार, वैभव गुप्ता (कानपुर), मुस्कान श्रीवास्तव (गाजियाबाद), आद्या मिश्रा, गायत्री राजीव, ओबोम तांगू (असम) और मेनुका पौडेल का चयन किया है. आइडल के ऑडिशन राउंड में चुने गए ये टॉप 15 कंटेस्टेंट्स अगले हफ्ते से निश्चित रूप से अपनी सुरीली आवाज से सभी को प्रभावित करते हुए नजर आएंगे.
पहली बार शो से जुड़ गए हैं कुमार सानु
इंडियन आइडल 14 के बारे में जज विशाल डडलानी ने कहा था कि इस शो का नया सीजन, म्यूजिक का वो त्यौहार होगा, जिसे पूरा देश एन्जॉय करेगा. क्योंकि इस शो में देशभर से टैलेंटेड सिंगर शामिल होने वाले हैं और इस साल के सिंगर पिछले 13 सीजन शो में शामिल हुए सिंगर से कई ज्यादा टैलेंटेड हैं और दर्शक इनसे जरूर प्रभावित होंगे. कुमार सानु के जुड़ने से भी विशाल डडलानी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि कुमार सानु हर सीजन बतौर मेहमान शो में शामिल होते हैं. लेकिन देर से ही सही आखिरकार उन्होंने हमारे साथ जुड़ने का फैसला किया और उनके साथ ये शो और ज्यादा मनोरंजक होगा.
[metaslider id="347522"]