मुंबई :सैफ अली खान और अमृता सिंह के बारे में कौन नहीं जानता है. दोनों ही अपने करियर में बड़े स्टार्स रह चुके हैं. अमृता और सैफ की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इस स्टोरी में हम आपको बताते हैं कि आखिर दोनों पहली बार कैसे मिले और उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई.
सैफ अली खान पिछले काफी वक्त से चर्चा में बने हुए हैं. जब से एक्टर पर उनके घर में घुसकर हमला हुआ है, तब से किसी न किसी वजह से वो सुर्खियों में रहते हैं. अभिनेता जब घायल थे तब उनके घर में कई सेलेब्स मिलने के लिए आए थे, लेकिन कहा गया कि उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह मिलने के लिए नहीं आईं. एक वक्त पर सैफ और अमृता के बीच बहुत प्यार था और दोनों एक-दूसरे पर जान लुटाते थे, लेकिन बाद में तलाक की नौबत आ गई. आज हम आपको उनकी पहली मुलाकात के किस्से से और लव स्टोरी से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं.
सैफ और अमृता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनकी लव स्टोरी के बारे में कम लोग ही जानते हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली मुलाकात 1992 में हुई थी. उस दौरान अमृता सिंह बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम बन चुकी थीं. लेकिन सैफ अली खान ने तो तब डेब्यू भी नहीं किया था. वो ‘बेखुदी’ फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे थे.
कैसी थी सैफ-अमृता की पहली मुलाकात
सैफ अली खान की पहली फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल करने जा रहे थे. राहुल, अमृता के बहुत अच्छे दोस्त थे. वो चाहते थे कि ‘बेखुदी’ की स्टारकास्ट के साथ अमृता सिंह का फोटोशूट हो जाए. अमृता सिंह फोटोशूट के लिए राजी हो गईं. लिहाजा ‘बेखुदी’ के सेट पर ही अमृता और सैफ अली खान की पहली मुलाकात हुई. फोटोशूट के वक्त सैफ, अमृता के कंधे पर हाथ रखने की कोशिश कर रहे थे. अमृता ने सैफ की इस हरकत को नोटिस कर लिया था. लेकिन वो एक्टर की हरकत पर गुस्सा होने के बजाय उनकी ओर खिंची जा रही थीं. अमृता के दिल में तो सैफ के लिए जगह बन गई थी.
ये भी पढ़ें : नोएडा में आ रही है नई प्लॉट स्कीम, इन लोगों को मिलेगा पहले फायदा
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
इस घटना के बाद एक दिन सैफ अली खान ने एक्ट्रेस को डिनर के लिए पूछा. ये सुनकर वो चौंक गईं और उन्होंने एक्टर के साथ कहीं भी बाहर जाने से साफ मना कर दिया. हालांकि बाद में अमृता ने खुद सैफ को घर पर डिनर के लिए इनवाइट कर दिया. सैफ एक्ट्रेस के घर पर डिनर के लिए पहुंच गए. जब वो वहां पहुंचे तो अमृता अपना मेकअप उतार रही थीं. ये देखकर एक्टर को अजीब लगा, लेकिन बिना मेकअप के भी वो उनकी ओर खिंचे चले गए. अमृता के घर डिनर करने गए सैफ अली खान दो दिन तक वहीं रुक गए थे. बाद में जब फिल्म के डायरेक्टर्स और प्रोड्यूस उनको खोजने लगे, तब वो सेट पर पहुंचे.
घरवालों को बिना बताए कर ली थी शादी
अमृता के घर दो दिन रुकने के बाद सैफ को भी उनके प्यार का एहसास हो गया था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उम्र का फासला 12 साल का था और दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते थे. एक्ट्रेस के लिए भी ये एक बड़ा फैसला था, क्योंकि वो भी पैर जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. खैर दोनों ने बाद में बिना घरवालों को बताए शादी कर ली थी.