CG News :बस्तर संभाग की 12 सीटों के लिए 140 लोगों ने भरा पर्चा

जगदलपुर,21 अक्टूबर । विधानसभा के प्रथम चरण में सात नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा करने का कार्य पूर्ण हो गया। बस्तर संभाग की 12 सीटों के लिए 140 लोंगों ने नामांकन पत्र जमा किया है। भानुप्रतापुर सीट से सर्वाधिक 17 और सबसे कम नौ नामांकन पत्र चित्रकोट सीट में मिले हैं।

 यहां जगदलपुर में कलेक्ट्रेट में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट के लिए आखिरी दिन भी कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया। जगदलपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जतीन जायसवाल के नामांकन पत्र जमा करने के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कोरापुट सांसद व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन भी उपस्थित थे।

बस्तर सीट से कांग्रेस के लखेश्वर बघेल और चित्रकोट सीट से दीपक बैज ने नामांकन पत्र जमा किया। अंतिम दिन संभाग के सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ ही अन्य दलों व निर्दलियों ने भी नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन पत्र जमा करने कांग्रेस व भाजपा के कुछ प्रत्याशी रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की जाएगी। 23 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा।

विधानसभावार जमा किए गए नामांकन पत्रों की संख्या
बीजापुर- 11
दंतेवाड़ा- 10
कोंटा- 10
बस्तर- आठ
जगदलपुर- 14
चित्रकोट- नौ
नारायणपुर- 12
कोंडागांव- 13
केशकाल- 11
अंतागढ़- 15
भानुप्रपातपुर- 17
कांकेर- 10

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]