रायपुर,24 फ़रवरी 2025 (वेदान्त समाचार): खरोरा के एक निजी विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव के दौरान एक जूनियर छात्र के साथ पहुंचे बाहरी युवकों ने एक सीनियर की पिटाई कर दी. आरोपियों ने लात-घूंसों से हॉस्टलर छात्र को बेहोश होते तक पीटा. कार्यक्रम के दौरान मारपीट से भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई. विश्वविद्यालय के कई छात्रों और स्टाफ ने मारपीट के दौरान छात्र और उसके साथियों का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है.
उनकी दो कारों के नंबर तक पुलिस को दिए गए हैं. मारपीट हंगामे के दो दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रबंधन से आरोपी छात्र के खिलाफ पृथक से कार्रवाई की मांग की गई है. एनएसयूआई एनएसयूआ ने इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
पुलिस के मुताबिक तृतीय वर्ष के हॉस्टलर छात्र आदित्य अग्रवाल निवासी सक्ती की रिपोर्ट पर रणवीर सिंह एवं उसके तीन-चार साथियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है.
घटना के दूसरे दिन शनिवार को लिखाई गई. रिपोर्ट है कि 21 फरवरी की रात को 9.30 बजे वार्षिकोत्सव के दौरान आरोपी छात्र व दोस्तों ने हंगामा किया. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने कार्यक्रम में हंगामा किया. छात्रों पर हूटिंग भी करते रहे. रोके जाने पर विवाद हुआ. आरोपी रणवीर सिंह व अन्य आरोपी दो कारों में पहुंचे थे. एक कार में भाजपा का झंडा लगा हुआ था. हालांकि टीआई ने कहा कि आरोपियों का भाजपा से कोई संबंध नहीं है. आरोपियों की एक बलेनो कार का नंबर पुलिस को मिला है.
एबीवीपी के मंच के नीचे खड़े एक आरोपी की तस्वीर वायरल
इस घटना के बाद एक आरोपी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जिसमें वह एबीवीपी के एक मंच के नीचे खड़ा नजर आ रहा है. मंच किसी सम्मेलन का बताया गया है. एनएसयूआई ने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने चेतावनी दी है.