महासमुंद,24 फ़रवरी 2025 (वेदान्त समाचार)। जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम बामनडीह में एक परिवार के महिला पुरुष के साथ जमकर मारपीट कर जान लेवा हमला किया गया है। वहीं परिवार के बुजुर्ग को किसी धारदार हथियार से बुरी तरह घायल कर दिया गया है। घायल बुजुर्ग को महासमुंद जिले मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं। मामले में कोमाखान थाने में जांच चल रही है, पर मामले में अब तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है।
मामला रविवार शाम करीब 4 बजे की है। जहां गांव के सरकारी जंगल में गुलशन पिता मीनालाल, नरोत्तम उर्फ पप्पू पिता मीनालाल और नवनिर्वाचित पंच रामचरण पिता कुशल यादव ने जबरदस्ती अतिक्रमण कर पैरा रखा था। खुले में रखे पैरा को पीड़ित की भैंस खा रही थी, जिसे लेकर आरोपियों ने विवाद शुरू किया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इन्दरो यादव की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
जान बचाने के लिए इन्दरो यादव किसी तरह अपने घर भागे और दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें घसीटते हुए बाहर निकाला और टंगिया, लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इस हमले में पीड़ित के चेहरे और अंडकोष पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गए।
हमले के वक्त इन्दरो यादव की बेटी घर में मौजूद थी, आरोपियों ने उसके बाल खींचकर मारपीट की। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए 80 वर्षीय ननकराम यादव को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी बुरी तरह पीटा। जो भी पीड़ित को बचाने आया, उसे जान से मारने की धमकी दी गई।