‘एकता कपूर के नागिन 7 का पहला लुक हुआ वायरल… फैंस को मिला सरप्राइज या फिर सिर्फ अफवाह?

टीवी की दुनिया में सबसे चर्चित शोज़ में से एक ‘नागिन’ का नया सीजन जल्द ही आने वाला है, और फैंस बेसब्री से इसके अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं. इस बार शो के लीड एक्टर्स को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं.

हालांकि, हाल ही में कुछ फैन-मेड पोस्टर वायरल हुए हैं, जिनमें प्रियंका चाहर चौधरी, चाहत पांडे और विवियन डीसेना नागिन और नाग के रूप में नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या वाकई यही होंगे इस सीजन के मुख्य कलाकार? आइए जानते हैं पूरी खबर.

कौन होगा ‘नाग’ और ‘नागिन’?

‘नागिन 7’ में लीड रोल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता है. प्रियंका चाहर चौधरी का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा, लेकिन उन्होंने खुद इस खबर को खारिज कर दिया है और साफ कह दिया कि वो ‘नागिन’ नहीं बन रही हैं. उनके इस बयान के बाद फैंस को जरूर झटका लगा है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ईशा मलावीय और विवियन डीसेना का नाम भी सामने आया है, लेकिन अभी तक किसी का भी नाम ऑफिशियली कंफर्म नहीं हुआ है.

लीक हुए पोस्टर और वायरल तस्वीरों का सच

हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘नागिन 7’ के कुछ पोस्टर वायरल हुए, जिनमें प्रियंका चाहर चौधरी, चाहत पांडे और विवियन डीसेना को नाग-नागिन के लुक में दिखाया गया. इन पोस्टरों को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए, लेकिन सच्चाई यह है कि ये सभी फैन-मेड पोस्टर हैं. फैंस ने अपने फेवरेट एक्टर्स को इस अवतार में देखने की चाहत में एडिटेड तस्वीरें शेयर की हैं.

महा शिवरात्रि पर मिल सकता है बड़ा अपडेट!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के मौके पर ‘नागिन 7’ का पहला टीजर रिलीज किया जा सकता है. इस दिन फैंस को ऑफिशियल जानकारी भी मिल सकती है कि इस बार ‘नागिन’ कौन बनेगी.

अब तक कौन-कौन बन चुकी हैं ‘नागिन’?

‘नागिन’ सीरीज की शुरुआत मौनी रॉय से हुई थी, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से शो को सुपरहिट बना दिया था. इसके बाद सुरभि ज्योति, हिना खान, करिश्मा तन्ना, सुरभि चंदना, अनिता हसनंदानी और अदा खान जैसी एक्ट्रेसेस ने ‘नागिन’ बनकर दर्शकों को एंटरटेन किया. पिछला सीजन तेजस्वी प्रकाश के नाम रहा, जिनके डायलॉग्स और एक्सप्रेशन्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.

फैंस की बेसब्री बढ़ी!

अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘नागिन 7’ में इस बार कौन-से नए चेहरे नजर आएंगे और कहानी में क्या ट्विस्ट और टर्न्स होंगे. फैंस के बीच शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, और अब सबकी नजरें महा शिवरात्रि पर टिकी हुई हैं.