कलेक्टर श्री लंगेह ने समस्या, समाधान, सुझाव व सहयोग पर दिए दिशा-निर्देश
कोरिया 12 अक्टूबर 2023 I कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी पर जुटे सभी प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नए सिरे से सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की। लंगेह ने सभी अधिकारियों से एक-एक जानकारी से मुखातिब हुए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी की जिम्में मतदान दलों के गठन, मतदान दलों के रवानगी, वापसी, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर का गठन व उनके बीच समन्वय कर कार्य संचालन, स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं के जागरूकता हेतु, निर्वाचन कार्य के विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रशिक्षण व समीक्षा बैठक आयोजित करना है। संयुक्त कलेक्टर नीलम टोप्पो को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत गठित किए गए एफ.एस.टी., व्ही.एस.टी., व्ही.व्ही.टी. के नोडल अधिकारी, नाम निर्देशन, नामांकन, चुनाव चिन्ह, नाम वापसी, संवीक्षा की जानकारी भेजने, कानून व्यवस्था व अनुमति, एम.सी.सी. (आदर्श आचरण संहिता का पर्यवेक्षण एवं स्टैंडिंग कमेटी की कार्यवाही, सम्पत्ति विरूपण की जिम्मेवारी दी गई है।
श्रीमती नन्दिनी साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदान की चिन्हित प्रति तैयार कराना होगा। श्रीमती अंकिता सोम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मतदान दलों के परिवहन हेतु वाहनों व पीओएल की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। श्री राकेश साहू, डिप्टी कलेक्टर को ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी के सुरक्षा, प्रबंधन जैसे कार्यों को कराने की जिम्मेदारी है। समीक्षा बैठक में निर्वाचन कार्यों से जुड़े मानव संसाधन, प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, कम्प्युटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी और आईटी, स्वीप नोडल अधिकारी, कानून व्यवस्था, ईव्हीएम मैनेजमेंट, एमसीसी नोडल अधिकारी, व्यय निगरानी, बैलेट पोस्टल पेपर, एमसीएमसी, कम्युनिकेशन प्लान, मतदाता, शिकायत और मतदाता हेल्पलाइन आदि के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक तैयारी के निर्देश देते हुए सेक्टर अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाम-निर्देशन के लिए आवश्यक तैयारी करने के साथ ही निर्वाचन से संबंधित कार्यों को भी समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने वाहन व्यवस्था, वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करने, मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को लाने ले जाने, डाक मत पत्र सेवा निर्वाचकों व मतदान कर्मियों को समय सीमा में प्रशिक्षण देने, निर्वाचन से संबंधित कार्य के लिए ड्यूटी लगाने, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का रेंडमाइजेशन करने, वीवीपैट के अभिलेखों का संधारण करने, मतदान दलों को प्रशिक्षण देने, मतदान सामग्री वितरण करने, प्रशिक्षण देने की जानकारी दी। प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनिंग की व्यवस्था करने कहा। मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति को सुचारू संचालन व सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक की लाइजिनिंग ड्यूटी लगाने संबंधी भी निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कवर, तुलाराम भरद्वाज, विनय कश्यप श्रम पदाधिकारी समीर मिश्रा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन के सुनीन आमेजा, जिला खाद्य अधिकारी, जिला जनसम्पर्क सहायक संचालक मुक्ति प्रकाश बेक तथा सहायक जनसम्पर्क अधिकारी एलडी मानिकपुरी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]