CG News :कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरिक्षण

जगदलपुर ,11 अक्टूबर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने जगदलपुर के मतदान व्यवस्था के तहत एक परिसर में चिन्हांकित 3-4 मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने एक जगह में संचालित मतदान केंद्रों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने भीमराव अंबेडकर स्कूल में चिन्हाकित 5 मतदान केंद्रों के लिए अलग-अलग कक्षों की व्यवस्था करवाने कहा। इसके अलावा उन्होंने स्वामी विवेकानंद स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, भैरमगंज वार्ड स्थित स्कूल,भगत सिंह स्कूल, रविन्द्रनाथ टैगोर स्कूल, बोधघाट रेलवे कालोनी स्कूल और अगहनपुर स्कूल के मतदान केंद्रों की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

उन्होंने बीएलओ को मतदाता की संख्या के आधार पर केन्द्रों की सभी आवश्यक व्यवस्था बिजली, पेयजल, मतदान कक्ष की व्यवस्था, मतदान कक्ष की खुली खिड़कियों को बन्द रखने की व्यवस्था करवाने के साथ-साथ मतदाताओं की आवाजाही की व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित स्कूलों के प्राचार्यों को इसके लिए आवश्यक सहयोग करने कहा। इस निरीक्षण में अनुविभागीय दंडाधिकारी नंद चौबे और नगर निगम जगदलपुर के अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]