पसान नर्सरी में बड़ा घोटाला रेंजर रामनिवास दहायत के संरक्षण में चल रहा भ्रष्टाचार पसान वासियों का छीना रोजगार

पसान कोरबा। वनांचल छेत्र जिले का अंतिम छोर पसान का ताजा मामला इस तरह है की रामनिवास दहायत अपने में मस्त जनता त्रस्त इस तरह है की रेंजर होने का इन्हे कोई जानकारी ही नही यदि रेंजर से किसी बिसय में बात करते है तो कहा जाता है की फॉरेस्ट गार्ड मानिकपुरी जी से बात करिए वही जानकारी देंगे बता दे की यदि जानकारी नही है तो पहले उसके बारे में जानकारी कर ले और वो भी नई तो रेंजर के पद से रिजाइन देकर मानिकपुरी जी को प्रभार दे ताकि कम से कम जानकारी प्राप्त हो जाएं

दरअसल मामला पसान नर्सरी का है जो की आए दिन विवादो में रहा पसान सरपंच वनसमिति के अध्यक्ष व सदस्य के द्वारा नर्सरी मुवायेना करने पहुंचे पता चला फोटो बीस 20से 25 पच्चीस लोगो का खींचा रहा और काम करने वाले की संख्या मात्र तीन पूछने पर चौकीदार के द्वारा बोला गया की आज कम आदमी आए है मास्टर रोल में बकायेदा गावों के कुछ ग्रामीणों को बुला कर फोटो खिंचवा कर बीस से पच्चीस लोगो का नाम आदमी जो तीन मौके पर मिले पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के बाहर के निकले पूछने पर पता चला जबकि पसान गावों के समीप सालो से जो मजदूर कार्य रोजगार गारंटी में कर रहे उन्हें बताया गया की काम अभी बंद है जब चालू होगा तो बताएंगे कहकर भेज दिया जाता था

अब बात इतने में ही नही रुकती पुराना पौधा 20000 बीस हजार पौधा को बेचकर अभी नर्सरी में पौधा रोपड़ हुआ है इस बारे में जानकारी अधिकारी डीएफओ को देकर इस वर्ष का भीलबाउचर बनवा कर लाखो की राशि गमन करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है वहां तक की कुछ पौधे जंगलों से उखाड़ कर भी रेंजर द्वारा अपनी सरकारी गाड़ी में भरकर पौधा ढुलाई करने का काम किया गया है ये है भ्रष्टाचार की पोल रेंजर साहब का पेट जो की भरने का नाम ही नही ले रहा अब देखने वाली बात यह है की इस तरह के भ्रष्ट रेंजर रामनिवास दहायत के उपर कब कार्यवाही करती है या फिर पसान से प्रमोशन होकर कब तक एसडीओ बना कर बैठाती है इंतजार है ग्रामीणों को न्याय का

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]