हरियाणा,24 फ़रवरी 2025/ भिवानी की एक दुकान के ऊपर बने मकान में आग लग गई। इसमें सो रहे व्यापारी पिता-पुत्र जिंदा जल गए। इनमें से पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से रोहतक PGI रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी, और मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची थी। हालांकि, बुजुर्ग व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। धुएं में दम घुटने से बुजुर्ग की मौत हो गई। इसकी जांच जारी है।
मृतक की पहचान हीरालाल (75) के रूप में हुई है। उनकी भिवानी शहर के हालु बाजार में किराने की दुकान है। इसे उनका बेटा जितेंद्र (39) चलाता है। उसने ही फोन कर अपने भाइयों को बुलाया था और सूचना दी थी। आग में दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
5 फरवरी को हुई थी पुत्रवधू की मौत
हीरालाल के बेटे देशराज बंसल ने बताया है कि वह सूरत में रहते हैं। वह कुल 4 भाई और 3 बहनें हैं। 5 फरवरी को उनके छोटे भाई रघुनंदन की पत्नी का निधन हो गया था। वह बीमार थी। उसके लिए ही पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था।
पिता हीरालाल की हालु बाजार में दुकान है, इसलिए पिता और छोटा भाई जितेंद्र यहीं पर सोते थे। जितेंद्र की शादी नहीं हुई है। बाकी लोग शहर में दूसरे घर में थे। रविवार रात को भी जितेंद्र और पिता हीरालाल दुकान के ऊपर बने मकान में सोए थे।
सीढ़ियों पर बैठा था भाई, पिता अंदर फंसे थे
देशराज बताते हैं- रात को जितेंद्र का फोन आया। उसने बताया कि घर में आग लग गई। इसके बाद मैं और रघुनंदन फौरन दुकान पर पहुंचे। वहां हमने देखा कि जितेंद्र सीढ़ियों पर बैठा था। वह झुलसा हुआ था, और रो रहा था। उसने ही बताया कि ऊपर पिता जल गए हैं।
जब हमने ऊपर जाकर देखा तो घर में धुआं भरा हुआ था और आग लगी हुई थी। हमने मौके पर ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फिर हमने पुलिस को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को बुलाया। साथ ही पिता हीरालाल को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया।
पुलिस बोली- शॉर्ट सर्किट से आग लगी
वहीं, जैन चौक पुलिस चौकी के इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि रात को करीब सवा 12 बजे टेलीफोन पर सूचना मिली थी कि हालु बाजार स्थित एक दुकान के ऊपर मकान में आग लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पहले घायलों को निकाला और अस्पताल भेजा।
प्राथमिक दृष्टि से आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग लगने से उठे धुएं में दम घुटने के कारण हीरालाल की मौत हो गई। उनका बेटा जितेंद्र घायल हो गया। FSL टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।