Train Accident : मथुरा ट्रेन हादसे के समय ड्राइवर देख रहा था मोबाइल, CCTV फुटेज से खुली पोल, वीडियो वायरल…

मथुरा ट्रेन हादसे के समय ड्राइवर मोबाइल देख रहा था. CCTV से ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ने का राज खुला गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंगलवार को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या दो पर चढ़ गई. ट्रेन परिचालन के दौरान ट्रेनकर्मी अपने मोबाइल फोन पर कुछ देख रहा था और वह हल्का नशे की हालत में भी था.

रिपोर्ट में ट्रेन हादसे के प्रथम दृष्टया कारण का जिक्र करते हुए कहा गया है कि ‘क्रू वायस एंड वीडियो रिकार्डिंग सिस्टम’ के मुताबिक प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचने के बाद सचिन नामक ट्रेनकर्मी अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखते हुए उसके डीटीसी कैब (इंजन) में दाखिल हुआ.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने लापरवाही से इंजन के थ्रोटल (एक खास उपकरण) पर अपना बैग रख दिया एवं फिर अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखने में व्यस्त हो गया. बैग के दबाव के चलते थ्रोटल आगे की स्थिति में चला गया, फलस्वरूप ईएमयू प्लेटफार्म की ओर आगे बढ़ गई.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]