Vedant Samachar

Account Alert : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शलभ कुमार सिन्हा के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक पर,दो फर्जी अकाउंट बनाए गए, लोगों से की जा रही फ्रेंड रिक्वेस्ट…

Vedant samachar
2 Min Read

रायपुर,26मई 2025(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शलभ कुमार सिन्हा के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक पर दो फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद आईपीएस शलभ ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के जरिए दी। इन फर्जी अकाउंट्स में उनकी प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि कवर फोटो दोनों खातों में अलग-अलग है।

उन्होंने लोगों से इन फर्जी प्रोफाइल्स की रिपोर्ट करने और फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने की अपील की है। बता दें कि शलभ कुमार सिन्हा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में लिखा, मेरे नाम से दो फर्जी प्रोफाइल बनाए गए हैं, जिनके जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। कृपया इन प्रोफाइल्स की रिपोर्ट करें और किसी भी तरह की रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। हमारी ओर से इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। सायबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच यह कोई नई घटना नहीं है। इससे पहले भी कई पुलिस अधिकारियों और आईपीएस अफसरों के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में आईपीएस अक्षय कुमार के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का एक मामला उजागर हुआ था, जिसमें हरियाणा से दो शातिर सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था।

इन अपराधियों ने फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों को मैसेज भेजकर और सामान खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की थी। रायपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और सायबर सेल की मदद से फर्जी अकाउंट्स की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान अकाउंट्स से आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट या मैसेज पर भरोसा न करें और तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या सायबर सेल को सूचित करें।

Share This Article