महासमुन्द, 23 सितम्बर । प्राथमिक शाला स्तर के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने, तर्क शक्ति का विकास करने और स्थानीय वस्तुओं और सामग्रियों का बेहतर उपयोग कर सहायक अधिगम सामग्री के रूप में उपयोग करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कबाड़ से जुगाड़ सहायक शिक्षक सामग्री निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों द्वारा विज्ञान और गणित पर आधारित आकर्षक और ज्ञानवर्धक सहायक शिक्षक सामग्री का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया गया।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक महासमुंद के मार्गदर्शन एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समग्र शिक्षा महासमुंद के निर्देशन में विकासखंड स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर को स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के भव्य सभागार में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राशि त्रिभुवन महिलांग नगर पालिका अध्यक्ष, अध्यक्षता यतेन्द्र साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद, विशेष अतिथि के रूप में त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष महासमुंद, मीता मुखर्जी जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद, लीलाधर सिन्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद, जागेश्वर सिन्हा विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक साथ ही सत्यभान जेन्ड्र, सचिन गायकवाड, राधेश्याम ध्रुव एवं आरिश अनवर इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य विधि श्रीमती राशि महिलांग ने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए शिक्षको को बधाई दी ।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से परस्पर प्रतिस्पर्धा बढ़ती है जो बच्चों के विकास के लिए आवश्यक है। यहां के मॉडल देखल यह पता चलता है कि शिक्षकों द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसका अवश्य ही सुखद परिणाम आएगा ।
प्रतियोगिता में सम्पूर्ण ब्लॉक को 6 जोन में बांटकर प्रत्येक जोन से क्विज में उच्च प्राथमिक एवम हाई /हायर स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त दोनो बच्चों को विकासखंड प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया था।कबाड़ से जुगाड़ सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण प्रतियोगिता में प्रत्येक संकुल से प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षकों ने विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। टीएलएम प्रतियोगिता में निर्णायक उमादेवी शर्मा एवं तिलोत्मा प्रधान व्याख्याता डाइट से क्विज प्रतियोगिता में निर्णायक नीरज साहू एवं सुरेश पटेल संकुल समन्वयक रहे। प्रश्न पत्र निर्माण भारती सोनी एवम उनकी टीम द्वारा किया गया था।
क्विज प्रतियोगिता में गणित एवं विज्ञान से संबंधित प्रश्नों का समावेश करते हुए लिखित एवं मौखिक प्रश्न पूछे गए जिसमें उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान पलक शर्मा अमलोर, द्वितीय स्थान वैष्णवी एवं तृतीय स्थान मानसू साहू कनेकेरा ने प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान अमन कुमार सेजेस नयापारा, द्वितीय स्थान तुषार साहू सेजेस(हिंदी) तुमगांव एवं चंद्रशेखर साहू हाई स्कूल मुनगाशेर ने प्राप्त किया।
[metaslider id="347522"]