Vedant Samachar

VIDEO : JCB से उल्टा लटकाकर युवक को बेरहमी से पीटा, डीजल-सीमेंट चोरी के शक में की बर्बरता

Vedant samachar
3 Min Read

अजमेर संभाग के ब्यावर जिले में एक युवक को डंपर से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, डीजल और सीमेंट चोरी के शक में युवक लोहे की रॉड औप बेल्ट से पिटाई की गई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने युवक के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं.

चोरी के शक में युवक की पिटाई

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक आरोपी के यहां डंपर चालक था. चोरी के शक में आरोपी तेजपाल ने गुड़िया गांव के एक सुनसान प्लॉट में युवक को बेहरमी से पीटा. वीडियो में आरोपी तेजपाल का एक अन्य साथी पानी डालता हुआ नजर आ रहा है. घटना को लेकर ब्यावर में रायपुर थाने के उपनिरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी तेजपाल सिंह एक व्यक्ति को उलटा लटकाकर बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है.

आरोपी के खिलाफ पहले दर्ज कई केस

वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित के पैर वाहन से जुड़ी रस्सी से बंधे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में अपराध से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. एसआई नवल किशोर के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि तेजपाल ने डीजल और सीमेंट चोरी के संदेह में अपने चालक को प्रताड़ित किया. थानाधिकारी ने बताया कि चालक ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है और उससे संपर्क किया जा रहा है.तेजपाल की फैक्टरी है और उसने करीब ढाई महीने पहले चालक को सीमेंट से भरा ट्रक जयपुर ले जाने के लिए कहा था. आरोपी को संदेह है कि चालक ने डंपर से डीजल और सीमेंट चुराया है.

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा,”जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा?”

वहीं, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में माफिया की गुंडागर्दी चरम पर है. ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इस अमानवीय घटना ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

डोटासरा ने इस घटना को पूरी व्यवस्था पर कलंक बताते हुए मांग की है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो, राजनीतिक संरक्षण की परतें खोली जाएं और पुलिस की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए.

Share This Article