Vedant Samachar

Crime News: लिफ्ट के बहाने रायपुर में दिनदहाड़े 2.5 लाख की उठाईगिरी, पुलिस जांच में जुटी…

Vedant samachar
2 Min Read

रायपुर,25मई 2025(वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। एक मोबाइल दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से 2.5 लाख रुपये की उठाईगिरी की गई। आरोपी ने बड़ी चालाकी से लिफ्ट के बहाने कर्मचारी के बैग से नकदी पार कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी वसूली के कुल 5 लाख रुपये अपने बैग में रखकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी। कुछ दूर साथ चलने के बाद, वह व्यक्ति मौका देखते ही बड़ी सफाई से 2.5 लाख रुपये का बंडल बैग से निकालकर फरार हो गया।

कर्मचारी को चोरी का पता उस वक्त चला जब उसने रकम गिननी शुरू की। पैसे कम मिलने पर उसे संदेह हुआ, और उसने तुरंत खमतराई थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है और पीड़ित से विस्तृत बयान भी लिया जा रहा है।

Share This Article