कोरबा ,25मई 2025(वेदांत समाचार) : दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय भैय्या गोपाल मोदी जी और मंडल अध्यक्ष भैय्या राजेश राठौर जी की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की विशेष रही। दोनों ही नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक विचारों को श्रवण कर उन्हें आत्मसात किया।
कार्यक्रम के दौरान ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, युवा सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए। उपस्थित लोगों ने पूरी एकाग्रता के साथ संदेशों को सुना और उसकी सराहना की।
कार्यक्रम में भाजपा के अन्य प्रमुख पदाधिकारी एवं सामाजिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें भैय्या मनोज राठौर , भरत सोनी , कार्यक्रम संयोजक गोपलाल राठिया , पार्षद श्रीमती सुनिता चौहान , श्रीमती सुमन सोनी , श्रीमती सरस्वती पटेल , अर्जुन गुप्ता , विकास चौहान , श्रीमती सुचिता चौहान , लीलाराम पटेल , अमर सिंह कंवर , रवि राठौर , हेमंत चंद्रा , श्रीमती तृप्ति सरकार जी, मानेश्वर भगत जी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक शामिल थे।
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थितजनों ने कहा कि ‘मन की बात’ अब केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि यह जनचेतना और राष्ट्रनिर्माण का आधार बन चुका है। इससे हर आयु वर्ग के नागरिकों को प्रेरणा मिलती है और देश के प्रति उत्तरदायित्व की भावना और मजबूत होती है।
कार्यक्रम के समापन पर चाय-नाश्ते के साथ सभी अतिथियों ने एक-दूसरे से संवाद किया, जिससे सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की भावना को और बल मिला।
इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी जमीनी स्तर पर प्रधानमंत्री के विचारों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और जनसंवाद को प्राथमिकता देती है।