Vedant Samachar

CG NEWS : एसईसीएल मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन

Vedant samachar
1 Min Read

बिलासपुर ,25मई 2025(वेदांत समाचार) । एसईसीएल मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम इंदिरा विहार कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात केक काटा गया और सभी उपस्थित नर्सों ने नर्सिंग सेवा की शपथ को दोहराया। इस भावपूर्ण शुरुआत ने पूरे माहौल को गरिमामयी बना दिया।

इस अवसर पर सीएमएस एवं विभागाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) प्रतिभा पाठक, डॉ. श्रुतिदेव मिश्रा (सीएमएस, इंदिरा विहार स्वास्थ्य केंद्र) सहित अन्य चिकित्सकगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्यालय में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ—श्रीमती विनीत मसीह, श्रीमती जेस्सी डेनियल, श्रीमती सुनीता सेमुएल, श्रीमती सीना बिन्नी, श्रीमती सरीना, श्रीमती नीलिमा, श्रीमती अनुपमा एवं श्रीमती सुमन—को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नर्सिंग पेशे की जननी मानी जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान को स्मरण करते हुए, नर्सों की निस्वार्थ सेवा भावना और समर्पण को सम्मानपूर्वक नमन किया गया।

Share This Article