बिलासपुर,25मई 2025(वेदांत समाचार) । बिलासपुर मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 2025 (22 मई से 5 जून) के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष का अभियान केवल एक दिन तक सीमित न होकर एक विस्तारित कालखंड में क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमें चरणबद्ध रूप से जागरूकता, संवाद, और व्यवहार परिवर्तन पर केंद्रित गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम में 22 मई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम “End Plastic Pollution” को ध्यान में रखते हुए जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना एवं इसके समाधान की दिशा में सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना था। इसकी शुरुआत प्रातः 07 बजे महाप्रबंधक कार्यालय परिसर से स्टेशन परिसर तक प्रभात फेरी निकाली गई । जिसमें स्कूल के बच्चे, स्काउट्स एवं गाइड्स, सेंट जॉन एम्बुलेंस के स्वयंसेवक, उसलापुर प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु, NEI संस्थान के स्वयंसेवक, तथा सिविल डिफेंस के सदस्य, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता संजय विश्वास, वरि.उप महाप्रबंधक मनोज गुरुमुखी, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ भरत लाल, मुख्य यांत्रिक अभियंता (पर्यावरण) जी अप्पाराव, अपर मंडल रेल प्रबंधक चंद्रभूषण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी जमकियार, मंडल पर्यावरण एवं हाउस कीपिंग प्रबंधक एस साईं रमेश सहित मुख्यालय एवं बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों के लगभग 340 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
बिलासपुर स्टेशन परिसर में कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिनमें प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों और इससे बचाव के उपायों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। साथ ही, इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों द्वारा थीम आधारित गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित दर्शकों को अत्यंत प्रभावित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने प्लास्टिक मुक्त वातावरण की दिशा में कार्य करने की प्रतिज्ञा ली और समाज में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में 23 मई को मंडल के कोचिंग डिपो सहित विभिन्न वर्कशॉप में प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाए रखने के प्रति सभी को जागरूक किया गया ।