Vedant Samachar

BREAKING NEWS : गहरी नींद में थे पुलिस वाले, रेप का आरोपी जिले में थाने से आरोपी के फरार होने के मामले में अब बड़ा एक्शन लिया गया…

Vedant samachar
2 Min Read

बेमेतरा ,25मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले में थाने से आरोपी के फरार होने के मामले में अब बड़ा एक्शन लिया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, थान खमरिया थाने में दुष्कर्म के आरोप में बंद आरोपी देवेंद्र यादव गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 3 बजे फरार हो गया। आरोपी ने हथकड़ी से हाथ निकाला, जिसके बाद थाने की छत से छज्जे के सहारे नीचे उतरा व अंधेरे और कूलर की आवाज का फायदा उठाकर भाग निकला।

आरोपी देवेंद्र यादव(32), ग्राम देवरी, थाना चदनू का रहने वाला है। उसे गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार 23 मई को न्यायालय में पेशी की तैयारी थी। थाने में आरोपी की निगरानी के लिए दो आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी पर तैनात सिपाही की आंख लग गई। इसी दौरान आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रामकृष्ण साहू ने थान-खम्हरिया थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद साहू, आरक्षक कुसुम लाल कोसले व आरक्षक गौकरण मंडावी को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मी को रक्षित केंद्र बेमेतरा में अटैच किया है।एसएसपी रामकृष्ण साहू ने स्पष्ट किया कि पुलिस कस्टडी में आरोपियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Share This Article